• आईपीएल 2025 : एक बार फिर दमदार नजर आ रही है मुंबई इंडियंस, जानें टीम की ताकत और कमजोरी

    मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम में शामिल है। हालांकि पिछले कुछ सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और पिछले सीजन में तो उनके लिए रोहित शर्मा को हटाने का फैसला भी फैंस के गले पूरी तरह से नहीं उतरा था। इसका प्रभाव कहीं न कहीं टीम के मनोबल पर भी पड़ा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम में शामिल है। हालांकि पिछले कुछ सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और पिछले सीजन में तो उनके लिए रोहित शर्मा को हटाने का फैसला भी फैंस के गले पूरी तरह से नहीं उतरा था। इसका प्रभाव कहीं न कहीं टीम के मनोबल पर भी पड़ा। लेकिन आईपीएल 2025 में एमआई पुरानी अस्थिरता को पीछे छोड़कर एक दमदार सीजन के लिए तैयार नजर आ रही है।

    पिछले चार सीजन में दो बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर नजर आने वाली एमआई इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ कहीं अधिक आत्मविश्वास से भरपूर है। हार्दिक इस दौरान दो बार आईसीसी प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर चुके हैं। टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हार्दिक पांड्या के अहम रोल और रोहित शर्मा की कप्तानी में विजयी बना है। हार्दिक के साथ रोहित एमआई लीडरशिप का अहम हिस्सा हैं। फैंस में हार्दिक की स्वीकार्यता बढ़ी है और टीम ने नीलामी में जो खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उससे पता चलता है कि एमआई के कोर ग्रुप में हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर सहजता है।

    एमआई ने इस बार नीलामी में ट्रेंट बोल्ट को लेकर जसप्रीत बुमराह के साथ बेहतरीन पेस अटैक बनाया है। अगर पिछले दो सीजन में इन दोनों गेंदबाजों का पावरप्ले इकोनमी रेट केवल 6.5 का रहा है, जो दिखाता है कि दोनों की जोड़ी कितनी जबरदस्त साबित हो सकती है। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट संयुक्त तौर पर 150.62 का रहा है।

    दीपक चाहर भी इस बार मुंबई इंडियंस के पेस अटैक खेमे में शामिल हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में मिशेल सैंटनर, मुजीब उर रहमान और करन शर्मा हैं। हालांकि स्पिन में सैंटनर के अलावा किसी और अनुभवी स्पिनर का न होना टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। अगर सैंटनर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो टीम के बाकी स्पिनरों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और यह स्पिन अटैक अभी युवा है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा सवाल है। बुमराह की पूरे सीजन में उपलब्धता एमआई की गेंदबाजी की दिशा को तय करेगी।

    युवा ओवरसीज बल्लेबाजों की बात करें तो विल जैक्स, बेवॉन जैकब्स और रयान रिकेल्टन बड़े हिटर हैं। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा रोबिन मिंज, विग्नेश पुथुर और राज बावा जैसे नाम भी टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा की टॉप फार्म और हार्दिक पांड्या का धुआंधार ऑलराउंड प्रदर्शन इस बार टीम के बेहतर प्रदर्शन का वादा करता है।

    मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम है, जहां खूब रन बनते हैं। पिछले दो सीजन में यहां पर 9.84 रन रेट के हिसाब से रनों की बौछार हुई है। यहां ओस की भी अहम भूमिका रहती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

    कुल मिलाकर, मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर दमदार नजर आ रही है और पिछले सीजन में 10वें स्थान पर रहने के बावजूद पांच बार की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ में जाती हुई दिखाई दे रही है।

    मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है-

    रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वी. सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें